Firangi is an upcoming Indian Hindi-language historical period drama film set in the year 1920 and it's being directed by Rajiev Dhingra.
Initial release: 10 November 2017
Produced by: Kapil Sharma
Music director: Jatinder Shah
Language: Hindi
Language: Hindi
नई दिल्ली:
छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री मारने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिरंगी' को लेकर चर्चा में हैं। दो दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।
इस ट्रेलर को इंटरनेट पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है, रिलीज होते ही यह गाना लोगों की जुबां पर चढ़ गया है।
कपिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में 'किस किसको प्यार करूं' फिल्म से की थी। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को खासा पसंद किया गया था। दो साल बाद कपिल एक बार फिर से ईशिता दत्ता और मोनिका गिल के साथ सबको हंसाने को तैयार दिख रहे हैं। 'फिरंगी' कपिल प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। यह 24 नवंबर को रिलीज होगी
